बक्सर: धनसोई को प्रखंड बनाने की पहल लोगों के लिए छलावा, चुनाव में गौण हुआ मुद्दा
Buxar, Buxar | Oct 31, 2025 राजपुर प्रखंड क्षेत्र के धनसोई क्षेत्र को प्रखंड बनाने की 5 वर्षों तक नेताओं के लिए ज्वलंत मुद्दा चुनाव के एन वक्त पर कौन हो गया है. प्रखंड बनाने की मुद्दा की जगह अब जाती एवं समीकरण का मुद्दा चुनाव के लिए बन गया है. इससे लोगों में काफी आक्रोश कायम होने लगा है. मतदाता भी इस बार नेताओं के प्रति आक्रोश जताते हुए प्रखंड बनाने के संकल्प लेने वाले को मतदान करेंगे.