बलियापुर: बलियापुर के बेड़ा नियामतपुर में उलेमाओं ने महिलाओं के लिए मदरसा तामीर की बुनियाद रखी
बलियापुर मंगलवार की दोपहर 1:00।बनारस से आए मौलाना अब्दुल नसर साहब मौलाना लाल बाबू मौलाना इनायत कलीम ने बेड़ा नियामतपुर में महिलाओं के लिए मदरसा तामीर की बुनियाद रखी हैं इस काम को अंजाम देने के लिए बेड़ा नियामतपुर के मौलाना तारिक मौलाना इमाम उल और नसरुद्दीन कारी मुकीम साहब कि अहम भूमिका रही साथ में गांव के सैकड़ो लोग दूधिया मोड़ से जुलूस के साथ पहुचे