जींद: जींद अदालत ने हत्या मामले में दो आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, जुर्माना भी लगाया
Jind, Jind | Oct 27, 2025 जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडिशनल सेशंस जज) श्री जयबीर सिंह की अदालत ने हत्या के संगीन मामले में आरोपी सुमेश उर्फ काला वासी बीबीपुर व बिंटू उर्फ मार्ड, वासी बिरौली को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।यह मामला एफआईआर नं. 80 दिनांक 10.03.2020 थाना सदर जींद में दर्ज हुआ था । अदालत ने आरोपी सुमेश उर्फ काला वासी बीबीपुर व आरोपी बिंटू उर्फ मार्ड, निवासी बिरौली को दो