खरगौन: राज्य निर्वाचन आयोग ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स को बीएलओ ऐप का प्रशिक्षण दिया
खरगोन में राज्य निर्वाचन आयोग के सहायक प्रोग्रामर प्रवास जैन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को बीएलओ ऐप के मैपिंग माड्यूल और एसआईआर माड्यूल का प्रशिक्षण दिया। मैपिंग माड्यूल में विगत पुनरीक्षण की नामावली से मिलान अथवा वंशावली से मतदाता के मिलान की सुविधा दी गई है।