जामताड़ा: 43 वर्षों बाद डीवीसी जागा, लादना, चंद्रडीपा और शिवलीबाड़ी में सीएसआर फंड से होगा विकास
43 वर्षों बाद डीवीसी की खुली नींद लादना, चंद्रदीपा तथा शिवलीबाड़ी में सीएसआर मद से विकास के कार्य किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुखिया देवीशन हसदा ने बताया कि शनिवार दिन के 1:00 बजे बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जामताड़ा जिले के तीन पंचायत में विकास किए जाएंगे और उसका खर्च डीवीसी वहन करेगा। उपस्थित लोगों के बीच पौधा वितरित हुआ।