उदयपुरा: नगर उदयपुरा में करणी सेना अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुरा और रघुवंशी युवा संगठन अध्यक्ष का स्वागत
मध्य प्रदेश रायसेन जिला के उदयपुर नगर में नगर उदयपुरा में करणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर जीवन सिंह शेरपुरा एवं रघुवंशी युवा संगठन के अध्यक्ष ठाकुर रणजीत सिंह छाबारा का स्वागत मिडवे ट्रीट होटल टोल प्लाजा उदयपुरा पर हुआ मंगलवार शाम को बड़ी संख्या में करणी सेवा के सदस्य संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे सम्मान यात्रा में करणी सेवा के अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार किया।