हिसार: कैमरी रोड पर अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
Hisar, Hissar | Oct 30, 2025 कैमरी रोड स्थित भसी कॉम्प्लेक्स, श्री लक्ष्मी नगर और मिलन मार्केट नामक अवैध कॉलोनियों में बनाए गए इंटरलॉकिंग और कच्चे सड़क नेटवर्क, बाउंड्री वॉल और डीपीसी (DPC) को तोड़ दिया गया। यह कार्रवाई डीटीपी हिसार दिनेश सिंह के नेतृत्व में की गई।डीटीपी दिनेश सिंह ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें और न ही निर्माण कार्य करें।