बांगरमऊ: काजीपुर गांव में विकास कार्यों की पोल खुली, नालियां ओवरफ्लो, सड़कें टूटी, ग्रामीण परेशान <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasaya nis:value=jansamasaya nis:enabled=true nis:link/>
बांगरमऊ विकासखंड के भगवन्तपुर गोटपाली गांव के मजरा काजीपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव की सफाई के लिए धन आवंटित किया गया है। लेकिन गांव की नालियां बजबजा रही हैं।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से खड़ंजा बनवाने की मांग की गई। इसके लिए कई बार पैमाइश भी हुई। फिर भी मुख्य मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है।