उचेहरा: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी रामजानकी मंदिर पहुंचीं, महाराज जी से लिया आशीर्वाद
रीवा संभाग के सिद्ध स्थलों में एक श्रीराम जानकी मंदिर बड़ा अखड़ा मैंहर में धार्मिक आयोजन चल रहा है।इस धार्मिक आयोजन में नगरीय विकाश एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी हुई सामिल। इस दौरान उन्हों ने बड़ा अखाड़ा के महंत परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री सीता बल्लभ शरण जू महाराज से लिया उनका आशीष।