परसवाड़ा: कटेझिरिया के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, देर रात चली गोलीबारी, नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भागे, तलाशी अभियान तेज
रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया कि रात करीब 11 से 12 बजे के बीच सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही।