सोरांव: सोरांव थाना क्षेत्र के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर में स्थगन आदेश के बावजूद काटे गए हरे पेड़, की गई शिकायत
सोरांव थाना क्षेत्र के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर गांव में दीवानी न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद हरे पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया। पीड़ित शिवकुमार पटेल के घर के सामने यह घटना हुई, जिसमें दबंगों पर कानून की अवहेलना का आरोप है। थाना प्रभारी सोरांव ने मामले में जांच पड़ताल कर निस्तारण का आश्वासन दिया।