मऊआइमा थाना क्षेत्र में मुल्हापुर पुल के पास एक बाइक और कार की टक्कर के बाद विवाद हो गया। कार सवार नीरज कुमार ने आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवारों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर रोका और फिर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में महिलाएं और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सोमवार की दोपहर की है।