डूंगरपुर: ढोल, गिटार और मंज़िरों की थाप के साथ विधायक जिलाध्यक्ष घोघरा का धरना तीसरे दिन भी देर रात तक जारी
डूंगरपुर। डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक ओर जिलाध्यक्ष गणेश घोघरा अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्री के सामने तीसरे दिन बुधवार को भी पड़ाव पर देर रात कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे मनरेगा योजना को लेकर अनिश्चिकालीन रात्रि धरने के दौरान कार्यकर्ता एवं समर्थक ढोल गिटार और मंजीरों की थाप पर भजन कीर्तन के साथ बुधवार रात 11 बजे बाद भी उपस्थित रहे। बढ़ती सर्द हावो के बीच भी