करेरा: बड़ोरा ग्राम में खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने मामला दर्ज किया
करैरा थाने में फरियादी अभिषेक पुत्र पातीराम जाटव उम्र 22 साल ग्राम बडोरा ने बताया कि हम दोनों भाई खेत पर से ट्रेक्टर लेकर आ रहे थे तभी परिवार के देशराज,राजेश,सहभाग जाटव आ गए और गाली-गलौज करने लगे मना किया तो कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे बड़े भाई के सिर में खून निकल आया। सके बाद थाने पहुंचकर गाली-गलौज,मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की ।