चांदवा: बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा CBA एक्ट के तहत भूमि का कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू
शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे एनटीपीसी तथा झारखंड सरकार के तत्वाधान में संचालित पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की बनहरदी कोयला खनन परियोजना हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही कोयला धारक क्षेत्र (अर्जन व विकास), अधिनियम, 1957 (CBA ACT) के माध्यम से चंदवा तथा लातेहार अंचल में चल रही है।