सराय अनंत मल्ल (चोचापुर) निवासी शिवांक मल्ल ने जमीनी विवाद को लेकर विपक्षी पक्ष द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में पुलिस ने सोमवार देर रात 10 बजे कुल 5 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर को अपने खेत में मौजूद होने के दौरान विपक्षीगण पहुंचे।