बैराड़: बैराड़ तहसील सभागार में तहसीलदार दृगपाल सिंह ने खाद्यान्न प्रबंधक व विक्रेताओं के साथ बैठक की, निर्देश दिए
बैराड़ तहसील सभागार में शुक्रवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रवन्धक व विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से तहसीलदार बैराड़ द्रगपाल सिंह बैश,प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।बैठक में तहसीलदार दृगपाल सिंह ने खाधान्न वितरण स्टॉक,सीएम हेल्पलाइन,खाधान्न उठाव एवं विल प्राप्ति के सम्वन्ध में शुक्रवार शाम 4 बजे बैठक ली।