हिण्डौन: जिला अस्पताल हिण्डौन का भरतपुर के संयुक्त निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, फायर सेफ्टी व अन्य व्यवस्थाओं की जांच
सरकार की मंशानुरूप आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतरीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर के 7 नवंबर शुक्रवार राजकीय जिला चिकित्सालय हिंडौन सिटी का भरतपुर चिकित्सा विभाग की संयुक्त निदेशक विनोद कुमार धवन ने औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों के ड्यूटी चार्ट सहित लेबर रूम, आईसीयू, मेल फिमेल सर्जिकल व मेडिकल वार्ड में मरीजों से निशुल्क जांच व दवाईयों व्यवस्था जांची।