श्रीमाधोपुर: रींगस में शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिला लाभ, विधायक सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में चल रहा शिविर
रींगस में शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिला लाभ, खंडेला विधायक सुभाष मील के मुख्य आतिथ्य में चल रहा शिविर,कस्बेवासियों को पट्टे, जल-विद्युत कनेक्शन सहित विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ, तहसीलदार पालिका अध्यक्ष, कनिष्ठ अभियंता, वरिष्ठ प्रारुप कार लेखाधिकारी स्टोर इंचार्ज,आदि रहे मोजुद