खरसिया: खरसिया में ओवरलोड फ्लाई एश ढो रही सारडा एनर्जी की गाड़ियां पकड़ी गईं, सवा लाख का जुर्माना
खरसिया में परिवहन विभाग की जांच में सारडा एनर्जी दर्रामुड़ा की फ्लाई एश से भरी गाड़ियां ओवरलोड पाई गईं। विभाग ने 1.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाकर पर्यावरण विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा। ये वाहन जांजगीर के चंद्रा क्रशर उद्योग जा रहे थे। जांच में फ्लाई एश परिवहन में अनियमितता और अनुमति से संबंधित गड़बड़ी भी सामने आई है।