मधुपुर: मधुपुर में चोरों का आतंक, अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में तीसरी बार चोरी
मधुपुर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में अज्ञात चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर इन्वर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए।लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से विद्यालय प्रबंधन व स्थानीय लोग दहशत में हैं।घटना की सूचना पर मधुपुर थाना के एएसआई धनंजय मिश्रा सदल बल पहुंचे और छानबीन किया।