फिरोज़ाबाद: खैरगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई में शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चल रहे सघन चेकिंग व मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना खैरगढ़ पुलिस ने सोमवार देर शाम 7 बजे करीब कार्रवाई करते हुए नगला कल्याण के दो युवकों विकाश पुत्र दलवीर व संजीव पुत्र रमेशचंद्र को शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को एसडीएम शिकोहाबाद न्यायालय भेजा गया।