मंसूरचक: शादी की नीयत से लड़की का अपहरण, मामला दर्ज
शादी की नीयत से लड़की का अपहरण। मामला दर्ज। थाना क्षेत्र के तकिया टोला वार्ड संख्या नौ निवासी एक भाई ने मंसूरचक थाने में मामला दर्ज कराकर पड़ोसी विरजू महतो का पुत्र नीतिश कुमार सहित पांच पर बहला फुसलाकर अपनी बहन की शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया है।