बरबीघा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बरबीघा प्रखंड के डीहमकनपुर गांवों में जीविका दीदियों ने दिलाई शपथ
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बरबीघा प्रखंड की पांक पंचायत के डीहमकनपुर और सामस खुर्द पंचायत के दरियाचक गाँव में भी मतदाताओं को शपथ दिलाया गया एवं जीविका दीदियों ने अपनी कला और नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त माफो गाँव में दुर्गा स्थान से लेकर पूरे गाँव में विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। तेऊस पंचायत के काशी बिगहा में तथा