कादरीगेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर लगे माघ मेला श्री राम नगरिया में जाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पैंटून पुल बनाया गया है। ताकि इटावा बरेली हाईवे पर बने गंगा पुल पर जाम ना लगे और मेला क्षेत्र में श्रद्धालु आसानी से शहर की तरफ से आवागवन कर सकें। वहीं गुरुवार को गंगा नदी की दक्षिण धार पर बने पिंटू पुल के उत्तरी पोर्च पर गंगा नदी कटान करने..