करौली: धनतेरस पर CM ने किसान सम्मान निधि की चतुर्थ किश्त जारी की, 1 लाख 51 हजार 279 पात्र किसानों को ₹15127900 ट्रांसफर किए गए
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्पूर्ण प्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18 अक्टूबर शनिवार को चतुर्थ किश्त भरतपुर के नदवई से डीबीटी के माध्यम से जारी की। कार्यक्रम में राज्य के 71.8 लाख पात्र किसानों के बैंक खातों में प्रति कृषक 1,000 रुपये की दर से कुल ₹718 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की ।