इंदौरा: इंदोरा के मंड क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन का वीडियो आया सामने, लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन पर लगाम लगाने की की अपील
Indora, Kangra | Nov 10, 2025 इंदौरा के मंड में व्यास दरिया किनारे हो रहे अबैध खनन का बिडियो सोमवार दोपहर बाद तीन बजे सामने आया. वहीं वीडियो वायरल होने उपरांत लोगो द्वारा भी प्रशासन से अबैध खनन पर अंकुश लगाने की अपील की जा रही है.. ज्ञात रहे बरसात दोरान पौंग डैम से छोड़े गए पानी कारण मंड क्षेत्र में काफी तबाही हुई थी. जिस पर स्थानीय लोग उक्त त्वांही का जिम्मेबार अबैध खनन को ठहराया.