मोकामा: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन पर पुलिस की कार्रवाई, अनुमति से अधिक वाहन मिलने पर मामला दर्ज
Mokameh, Patna | Nov 3, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत आदर्श आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करने के लिए पटना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 03 नवंबर को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों के उपयोग किए जाने पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की। मौके पर अतिरिक्त वाहनों को रोका गया और जांच की गई।