दतिया नगर: गोविंदा की हत्या के पाँच साल बाद पुलिस को मिला हत्यारा, पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी ने दी जानकारी
दतिया के पुलिस कंट्रोल रूम में शनिवार दोपहर 12:00 बजे दतिया एडिशनल एसपी सुनील कुमार से भरे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना बड़ौनी क्षेत्र के ग्राम घूंघसी में रहने 20 वर्षीय गोविंद रावत को उसका ही भतीजा इंदौर नौकरी दिलवाने की के लिए ले गया था। यह घटना 5 वर्ष पूर्व की है। 5 साल से ना तो घर पर चाचा गोविंद पहुंचा और ना ही उसका भतीजा हनुमंत रावत निवास