करकेली: विकासखण्ड करकेली के विभिन्न मतदान केंद्रों का प्रभारी कलेक्टर ने किया निरीक्षण
Karkeli, Umaria | Nov 23, 2025 विकासखण्ड करकेली के अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रो का प्रभारी कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया ने SIR कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान मतदान केंद्र क्र.193 गोपालपुर का भी अवलोकन किया और BLO को निर्देशित किया कि समय सीमा मे SIR डिजिटाईजेशन का कार्य करना सुनिश्चित करे।बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के SIR की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।