हलसी: खुरियारी गांव में मतदाताओं ने NDA समर्थित बीजेपी उम्मीदवार डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का किया विरोध
हलसी प्रखंड के खुरियारी गांव में मतदाताओं ने NDA समर्थित बीजेपी उम्मीदवार सुवे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन् का विरोध किया बूथ कैपचरिंग की खबर फैलने के बाद अपराहन 3:30 बजे DIG राकेश कुमार, DM मिथिलेश मिश्रा, SP अजय कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. DM ने बताया कि लोगों ने डिप्टी सीएम के काफिले का विरोध किया.कोई फिजिकल एसॉल्ट नहीं हुआ है.