परमवीर चक्र से अलंकृत वीर शहीद अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम परिसर में उनकी नवनिर्मित प्रतिमा का भव्य एवं गरिमामय अनावरण किया गया। यह प्रतिमा जिला प्रशासन के नेतृत्व में निर्मित की गई है, जिसका उद्देश्य शहीद की स्मृति को स्थायी सम्मान प्रदान करना एवं आने वाली पीढ़ियों को उनके अदम्य साहस और राष्ट्रप्रेम से प्रेरित करना है।