मुहम्मदाबाद गोहना: मुहम्मदाबाद गोहना की साइबर टीम की तत्परता से पीड़ित को मिला न्याय, ₹11,400 कराए वापस
मुहम्मदाबाद गोहना में पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशानुसार एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना मु0बाद गोहना की साइबर टीम ने मंगलवार को 4 बजे बड़ी सफलता हासिल की है। साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आवेदक नसीम अख्तर पुत्र इजहारुल हक, निवासी भीरा नगर पंचायत वलीदपुर द्वारा यूपीआई फ्रॉड के माध्यम से गायब हुई ₹11,400 की राशि को वापस कराया।