पटना ग्रामीण: तेजस्वी यादव ने एक्स पर सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- बिहार की दुर्गति पलटू+ गप्पू
तेजस्वी यादव ने शनिवार की शाम 4 बजकर 24 मिनट पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर एनिमिटेड वीडियो पोस्ट कर पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। वीडियो के बैकग्राउंड में याराना फिल्म का गाना बज रहा है। तेरा जैसा यार कहां... याद करेगी दुनिया। वीडियो में नीतीश कुमार पुरानी खटारा कार चला रहे हैं जिसमें लिखा है डबल इंजन की खटारा सरकार, बिहार के साथ एकदम बेकार।