भितरवार: चरखा स्थित हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
चरखा स्थित हनुमान मंदिर से चोर दान पेटी चुरा ले गए। दान पेटी में लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद होने का अनुमान है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। ग्रामीण प्रभात फेरी के लिए मंदिर पहुंचे तो दान पेटी गायब मिली। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भितरवार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मंदिर पहुंचे और घटनास्थल का मुयाइना किया।