हसनपुर: सैदनंगली में युवक की चलती ट्रॉली से गिरकर हुई मौत, पहिए से कुचलकर गई जान, परिजनों ने नहीं की कानूनी कार्रवाई
सैद नंगली थानाक्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई। 20 वर्षीय कपिल कसाना ट्रॉली के टूल बॉक्स पर बैठा था, तभी वह नीचे गिर गया और ट्रॉली के पहिए से कुचल गया। यह घटना रविवार रात की है। गांव हीसखेड़ा निवासी किसान विकल सिंह का बेटा कपिल अपने चाचा कमल सिंह के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से बजरपुट लेने उझारी की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर कमल सिंह चला रहे।