बिसवां: पारपुरवा में विद्युतिकरण की मांग को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ सौंपा ज्ञापन
विकासखंड सकरन के ग्राम पंचायत धनवा के मजरा पारपुरवा में विद्युतिकरण न होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को भीम आर्मी की अगुवाई में विद्युत उपकेंद्र सांडा पर प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 1000 की आबादी वाले इस मजरे का विद्युती करण नहीं हुआ, बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है।