उन्नाव: मिशन शक्ति और SOG टीम की बदमाशों से मुठभेड़, एक घायल, दोनों गिरफ्तार
#UnnaoBreaking #MissionShakti #gbntoday
ब्रेकिंग न्यूज: उन्नाव में मिशन शक्ति और SOG टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़! देर रात वाहन चेकिंग के दौरान बिहार कोतवाली क्षेत्र के अक्वारा नहर के पास दो संदिग्ध कार सवार बदमाशों को रोका गया। रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग और मौके से भागने लगे। मिशन शक्ति और SOG टीम ने घेरेबंदी कर जवाबी फायरिंग की। पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे को मौके से गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश धीरज पर 17 से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि दूसरे बदमाश पर 5 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों से कर रही है पूछताछ। #gbntoday #UnnaoBreaking #MissionShakti #