शराब बंदी की मांग को लेकर जिले के रामबाग सकवाह क्षेत्र की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया।सोमवार को दोपहर 2:30 बजे बड़ी संख्या में महिलाएं महाराजपुर थाना पहुँचीं,जहां उन्होंने ग्राम में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महिलाओं का कहना है कि ग्राम में खुलेआम शराब बिकने से पारिवारिक माहौल खराब हो रहा है और घरेलू हिंसा, झगड़े एवं अपराध बढ़ रहे है।