अलवर: बख्तल चौकी क्षेत्र की कमला कॉलोनी में ससुराल लौटने से इनकार पर पत्नी का अपहरण, सांस ने आंखों में मिर्च डालकर किया हंगामा
Alwar, Alwar | Oct 28, 2025 अलवर में ससुराल नहीं जाने पर पट्टी ने सास पर मिर्च पाउडर फेंक दिया 10 से 15 बदमाशों के साथ अपने पति ने सास और साली पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया वहीं आरोपी पति अपनी पत्नी का अपहरण का साथ ले गया उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है पुलिस जांच में जुटी है