मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में प्लेस ऑफ सेफ्टी और संप्रेषण गृह में जनपद न्यायाधीश ने कहा- अपराध छोड़कर मुख्य धारा में लौटें
अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर गाजीपुर राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी और सम्प्रेक्षण गृह में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ बाल अपचारी किशोरों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाजज धर्मेंद्र कुमार पांडे और विशिष्ट अतिथि जिला विधिक सचिव/एडीजे विजय कुमार मौजूद रहे।इस दौरान जनपद न्यायाधीश ने बड़ा अपील किया।