संभल: संभल में भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनी के उत्पादन का पुतला जलाया
आज मंगलवार के दिन करीब 2:00 बजे असमोली के मिल रोड चौराहे पर भारतीय इतिहास संकलन समिति के सदस्यों ने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का पुतला बनाकर भीमकाय पुतले का रूप दिया उसके हाथों में शरीर पर विदेशी कंपनियों के उत्पाद जैसे जूता चप्पल बिस्कुट मोबाइल खिलौने आदि लटकाए गए उसके बाद विदेशी कंपनी भारत छोड़ो स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करो भारत माता की जय के नारे लगे