बसपा की ताकत का लखनऊ में होगा प्रदर्शन, कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर सिद्धार्थनगर से 5000+ कार्यकर्ता रवाना
#BSP
सिद्धार्थनगर से बहुजन समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं का जनसैलाब लखनऊ रवाना हुआ है। कल 9 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित कांशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा की विशाल रैली में शामिल होने के लिए जिले से देर शाम तक 50 से अधिक बसें, सैकड़ों फोर व्हीलर वाहन और अन्य साधनों से समर्थक निकलते रहे। जिला मुख्यालय पर खड़ी बसों और उनमें सवार उत्साहित कार्यकर्ताओं का जोश साफ़ दिखा कि बसपा कल की रैली में अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन करने जा रही है। मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ बसपा नेता व बामसेफ के पूर्व जिला संयोजक राम प्यारे ने बताया कि जिले से 5000 से अधिक कार्यकर्ता व समर्थक लखनऊ की ऐतिहासिक रैली में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं।