चिरैया: चिरैया पुलिस ने सरसावा घाट नदी के किनारे से करीब 200 लीटर देसी शराब किया बरामद
चिरैया थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरसावा घाट नदी के किनारे से करीब 200 लीटर देसी जुलाई शराब बरामद किया है, जबकि जबकि कारोबारी भागने में सफल रहा। फरार व्यक्ति का पहचान करने में जुटे पुलिस।