कैलारस डिवीजन के चिन्नौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वीलगाड़ा से दर्जन महिला पुरुष कैलारस एसडीओपी कार्यालय आकर ज्ञापन सौंपा। जिसमे चिन्नोनी थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजीनामा करने का दबाव बनाने व पैसे एठने की बात तक कही है। जिसपर कैलारस एसडीओपी ने आश्वासन दिया है की कार्यवाही की जाएगी। यह ज्ञापन दिनांक 13 दिसंबर दोपहर लगभग 3:00 बजे सोपा गया है।