जसवां: जस्वां प्रागपुर विधायक विक्रम ठाकुर ने चोली की निकिता जस्सल को नीट परीक्षा में चयनित होने पर घर जाकर दी बधाई
Jaswan, Kangra | Sep 6, 2025 शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक जस्वां प्रागपुर के विधायक विक्रम ठाकुर ने आज गांव चोली की निकिता जस्सल पुत्री प्रवीण कुमार जस्सल के घर जाकर उन्हें नीट की परीक्षा में चयनित होने पर बधाई दी। इस दौरान विधायक ने कहा कि निकिता ने अपने परिश्रम लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति से यह मुकाम हासिल किया है जिसके लिए उन्हें उनके पूरे परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।