रसड़ा: नगरा पुलिस ने छितौना पुलिया के पास एक मनचले को दबोचा
Rasra, Ballia | Oct 6, 2025 मिशन शक्ति अभियान के तहत नगरा पुलिस ने सोमवार को एक मनचले को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि एक युवती सोमवार को अपने घर से किसी कार्य के लिए मालीपुर जा रही थी। इस बीच अनुराग यादव ग्राम बभनियांव, थाना उभांव निवासी ने छितौना पुलिया के पास युवती को देखते ही परेशान करना शुरू कर दिया और अश्लील हरकत करने लगा।