भादरा में भारतीय किसान संघ की बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर सात सूत्री मांगों वाला ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। इसमें फसल बीमा भुगतान, चकबंदी कार्य, जलजीवन घोटाले की जांच, बोझला सब माइनर पुनर्निर्माण, मीठे पानी की सप्लाई व सड़क निर्माण जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।