सिकंदरपुर: सिवानकला में पंचायत भवन के गेट पर अंबेडकर जी का नाम लिखने का विरोध, उग्र भीड़ ने तोड़ा नवनिर्मित गेट; पुलिस बल तैनात
ग्राम पंचायत सिवानकला में पंचायत भवन पर अंबेडकर जी के नाम से बनाए जा रहे नवनिर्मित गेट को लेकर विवाद हो गया। सुबह करीब 10 बजे गांव की सैकड़ो महिलाएँ पंचायत भवन के पास इकट्ठा होकर गेट पर “बाबा भीमराव अंबेडकर” का नाम लिखवाने का विरोध करने लगी जिससे पुलिस बुलानी पड़ी।