आगर: बड़गोन में खेत की मेड पर पत्थर जमाने को लेकर दो लोगों ने 22 वर्षीय युवती से की गाली-गलौज व मारपीट
ग्राम बड़गोन में खेत की मेड़ पर पत्थर जमाने की बात को लेकर विवाद हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट हुई फरियादिया वंदना पिता जीवन सिंह की रिपोर्ट पर आगर कोतवाली पुलिस ने ताकि सिंह पिता हरि सिंह और कालू सिंह पिता हरि सिंह के विरुद्ध शनिवार शाम 5:00 बजे प्रकरण दर्ज करते हुए मामला विवेचना में लिया है।